सतर्क आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान, देखें वीडियो

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक महिला ट्रेन से गिर पड़ी, लेकिन वहां तैनात आरपीएफ के जवान और अन्य यात्रियों ने फुर्ती दिखते हुए महिला की जान बचा ली। यह सारी घटना प्लेटफॉर्म में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। 

ट्रेन में चढ़ने के प्रेस में गिर पड़ी महिला

सीसीटीवी की तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मुंबई सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर गुजरात के वलसाड जाने के लिए ट्रेन चल पड़ती है। लाल रंग के कपडे में एक महिला भी ट्रेन के साथ साथ चल रही दिखाई पड़ती है। यह महिला ट्रेन में चढ़ने का प्रयास तो करती है लेकिन चलती ट्रेन में नहीं चढ़ पाती है।

इस तरह से बची जान

खतरे को भांप कर एक दो लोग महिला की सहायता के लिए दौड़ लगा देते हैं साथ ही आरपीएफ का जवान भी दौड़ कर महिला के पास पहुंचता है। इतने में महिला गिर जाती है लेकिन सभी लोग महिला को अपनी तरफ खींच लेते हैं और इस तरह से महिला की जान बच जाती है।

">

संतुलन बिगड़ने पर हुआ हादसा

आरपीएफ जवान अमित कुमार बताया जाता है कि महिला का नाम वनिता पटेल है। जो वलसाड जा रही थी। अधेड़ उम्र की यह महिला लेडीज डिब्बे में चढ़ना चाहती थी लेकिन चलती ट्रेन में नहीं चढ़ पाई जिससे इसका संतुलन बिगड़ गया और यह गिर पड़ी।

आखिर लोग क्यों नहीं देते ध्यान?

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा बार बार चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने की घोषणा करने के बाद भी लोग लापरवाही बरतते हैं और चलती ट्रेन में चढ़ कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़