अब कैशलेस होगा रेलवे का जुर्माना

रेलवे के बार बार कहने के बाद भी कई लोग रेलवे की पटरियां अपनी जान जोखिम में रखकर पार करते हैं। जब कभी भी आरपीएफ ऐसे लोगों को गिरफ्तार करती है तो वो लोग अपने पास पैसे ना होने का बहाना बनाने लगते हैं, लेकिन अब रेलवे ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। 

रेलवे ने अब ऐसे जुर्माने वसूलने के लिए कार्ड स्वाइप मशीन का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। आरपीएफ की इसी पहल पर अंधेरी स्टेशन पर इस तरह की स्वाइप मशीन लगाई है। अगर अंधेरी स्टेशन पर यह प्रयोग सफल होता है तो अन्य स्टेशनों पर भी इसे लगाया जाएगा।

स्वाइप मशीन के साथ ही आरपीएफ ने स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता भी खुलवाया है। जिसमें वह इन सभी जुर्माने की रकम को जमा करेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़