तो क्या लाशों को हटाने के लिए नशेड़ियों और गरदुल्लों की सहायता लेती है रेलवे?

जिस मुंबई से रेलवे सबसे अधिक कमाई करता है उसी मुंबई को सुविधा देने के मामले में रेलवे की तरफ से कितनी बड़ी लापरवाही की जाती है इसका खुलासा हुआ है एक आरटीआई से। आरटीआई के मुताबिक अगर मुंबई में कोई यात्री ट्रेन दुर्घटना में जख्मी हो जाता है या फिर यात्री की मौत हो जाती है तो उसे उठाने के लिए रेलवे की तरफ से कोई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं किये गए हैं। रेलवे यह काम स्टेशन के कुलियों या फिर अन्य किसी स्टाफ से करवाती है।

आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने रेलवे से आरटीआई के जरिये यह जानकारी मांगी थी कि मध्य और पश्चिम रेलवे यात्रियों के जख्मी होने या फिर मौत होने पर उन्हें वहां से ले जाने के लिए कितने लोगों की नियुक्ति की गयी है?

नहीं नियुक्त किये गए हैं कर्मचारी?

 

जानकारी उपलब्ध कराते हुए मध्य रेलवे के अधिकारी नर्मेश्वर झा ने बताया कि ट्रेन हादसों का शिकार लोगों को पटरियों पर से हटाने के लिए किसी भी तरह के कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गयी है। जब रेलवे में ऐसे किसी कर्मचारियों की नियुक्ति ही नहीं की गयी है तो सवाल उठता है कि तब वो लोग कौन हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं?

 

तो इसीलिए घायल गंवा बैठते हैं अपनी जान 

जानकारी में आगे यह भी कहा गया है कि ऐसी स्थिति में स्टेशन पर रहने वाले कुलियों या फिर नशेड़ियों की सहायता ली जाती है। शकील अहमद कहते हैं कि अगर कोई यात्री दुर्घटना का शिकार होता है तो स्टेशन मास्टर जख्मियों या डेड बॉडी को हटाने के लिए नशेड़ियों या फिर गरदुल्लों की मदद लेते हैं। शकील आगे बताते हैं कि ऐसे नशेड़ियों या गरदुल्लों को ढूंढने में समय जाता है तब तक घायल वैसे ही पड़ा रहता है। इसीलिए समय पर पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल यात्री की मौत हो जाती है। और जैसा की सभी जानते हैं कि हादसे में मरने वालों लोगो में ऐसे कई हैं जिन्हे अगर सही समय पर चिकित्सा सुविधा मिली होती तो वे आज जीवित होते।

शेख के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी को पत्र लिख कर इस बारे में अवगत करा दिया गया है। हमें आशा है कि रेलवे की तरफ से जल्द ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

साल 2017 में रेलवे हादसे का शिकार हुए यात्रियों की संख्या 

सेंट्रल रेलवे-

घायलों की संख्या - 1435

मृतकों की संख्या - 1534

पश्चिम रेलवे

घायलों की संख्या- 1540

मृतकों की संख्या- 1086

हार्बर रेलवे

घायलों की संख्या - 370

मृतकों की संख्या - 394

कुल 

घायलों की संख्या - 3345

मृतकों की संख्या- 3014

अगली खबर
अन्य न्यूज़