सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन जमींदोज!

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

सैंडहर्स्ट रोड – मध्य रेलवे का ब्रिटिशकालीन सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन जमींदोज होने जा रहा है। जिसके लिए रेलवे को अनेक बदलाव करने होंगे। सीएसटी से कुर्ला की पांचवीं-छठवीं लाइन को रेलवे बोर्ड ने तत्काल मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए खर्च, ढांचा आदि पर अंतिम रिपोर्ट तैयार किए जाने का काम शुरु हो गया है। पांचवीं और छठवीं लाइन के लिए जगह उपलब्ध ना होने के चलते दादर स्टेशन में पश्चिम की ओर दो नए प्लेटफॉर्म, सायन, करी रोड, चिंचपोकली समेत भायखला स्टेशनों की रचना में बदलाव किया जाएगा। हॉर्बर पर कुर्ला से डॉकयार्ड, सैंडहर्स्ट रोड और सीएसटी तक बदलाव किया जाएगा। हॉर्बर लाइन के विकास काम के लिए ब्रिटिशकालीन सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन को जमींदोज किया जा रहा है। नया सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन पी. डिमेलो रोड की दिशा में बनाया जाएगा। इसके बदलाव से हॉर्बर लाइन से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस मुद्दे पर महाराष्ट्र महिला रेलवे यात्री संगठन की अध्यक्षा वंदना सोनावणे का कहना है कि नए सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के निर्माण से भविष्य में यात्रियों को काफी सुविधा होगी क्योंकि लगातार मुंबई में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़