मेट्रो3 के लिए बेस्ट की बसों के रूट में बदलाव, शिवसेना का विरोध

मेट्रो3 योजना के लिए बेस्ट बस के रूटों में बदलाव किया गया है। यह वे बसें हैं जो दक्षिण मुंबई में चलती हैं। दक्षिण मुंबई की तरफ जाने वाली सभी बसों को अब गिरगांव चर्च, प्रार्थना समाज से महर्षि कर्वे रोड की तरफ डाइवर्ट किया गया है। बेस्ट बसों के इस डाइवर्जन से गिरगांव, ठाकुर द्वार और चीरा बाजार के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। यात्रियों के इस परेशानी को देखते हुए शिवसेना इस निर्णय के विरोध में उतर आई है। शिवसेना के विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने कहा है कि यात्रा को सुगम बनाओ अन्यथा शिवसेना रास्ते पर उतर कर अपने स्टाइल में विरोध करेगी।

मेट्रो3 का काम दक्षिण मुंबई में काफी जोर शोर से शुरू है। इस काम के लिए पुर्तगीज चर्च से लेकर चर्चगेट तक अनेक स्थानों भारी वाहनों के आवागमन में भी बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार पुर्तगीज चर्च से मंत्रालय और सीएसटी जाने के लिए 65,66,69,104,126 और 132 नंबर वाले बसों सहित अन्य कुछ बसों में भी बदलाव किया गया है। पुर्तगीज चर्च के दायें तरफ से चर्नी रोड, मरीन लाइंस से मेट्रो की तरफ जाने वाली गिरगांव, ठाकुर द्वार और चिर बाजार के यात्रियों को असुविधा होगी। अब इन यात्रियों को यात्रा करने के लिए स. का. पाटील उद्यान तक जाना पड़ेगा। सकपाल ने इस असुविधा को तुरंत दूर करने की मांग एमएमआरसी और बेस्ट को दिया है।

सकपाल ने कहा कि इस यात्रा को यात्रियों के लिए सुविधादायक बनाया जाए नहीं तो शिवसेना रास्ते पर उतरेगी और अपने स्टाइल में आन्दोलन करेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़