अलीबाग: एसटी और शिवशाहीा की बसों में हुई टक्कर, 40 यात्री जख्मी

अलीबाग में शिवशाही की बस और एसटी की बसें आपस में टकरा गयी जिससे 40 यात्री जख्मी हो गए। घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे की है। दोनों बसों के ड्राइवरों को गंभीर चोटें आयीं हैं, दोनों को मुंबई के जेजे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

क्या था मामला?

चश्मदीदों के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे अलीबाग के कार्लेखिंड इलाके में एसटी की बस शिवशाही बस आमने सामने से आ रहीं थीं, उसी समय एक टमटम वाले ने एसटी की बीएस को ओवरटेक किया। उसे बचाने के चक्कर में एसटी की बस शिवशाही की बस से टकरा गयीं।  

 

एसटी की बस पनवेल से अलीबाग की तरफ जा रही थी जबकि शिवशाही की बस मुरुड से स्वारगेट की तरफ जा रही थी। इस दुर्घटना में एसटी बस के ड्राइवर एस.के लहाने और शिवशाही बस के ड्राइवर एसएन सैयद दोनों को गंभीर चोटें आयीं हैं। दोनों को जेजे अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां इनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी है।साथ ही अन्य घायल यात्रियों को अलीबाग़ के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़