एसटी कामगारों के वेतन करार को जल्द किया जाए- दिवाकर रावते

पिछलें एक साल से एसटी कामगार अपने के पगार बढ़ने का इंतजार कर रहे है। राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने एसटी प्रशासन को आदेश दिया है की इस मामले पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए।  और जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाये।

2016-20 के लिए मजदुर वेतन करने के लिए एसटी प्रशासन और मान्यता प्राप्त संगठनाओं में पिछलें एक साल से बातचीत चालु है।  अभी तक कुल 9 बैठके हो चुकी है लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है।  एसटी में फिलहाल 1 लाख 7 हजार कर्मचारी है।  

अपनी पगार को बढ़ाने की मांग को लेकर पिछलें कई दिनों से इन कर्मचारियों के काम पर भी असर पड़ा है। कर्मचारियों की मांग है की 7वें वेतन आयोग की तरह ही उनकी पगार भी बढ़ाई जाये।


अगली खबर
अन्य न्यूज़