दशहरा के दिन टैक्सी और रिक्शा के बढ़ सकते है किराए !

दशहरा के मौके पर मुंबईकरो को महंगाई की एक और मार झेलनी पड़ सकती है। 30 सितंबर को सरकार के सामने खटुआ समिती की एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। जिसके बाद राज्य सरकार इस बात का फैसला करेगी की रिक्शा और टैक्सी के किराएं में कितनी बढ़ोत्तरी होनी चाहीए।

राज्य में टैक्सी और रिक्शा के किराए को निश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने इस समिति का गठन किया था। जिसके बाद इस समिति ने तीन महिने और मांगे थे अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए , अगस्त में पेश होनेवाली रिपोर्ट आखिरकार 30 सितंबर को पेश की जाएगी, जिसके बाज राज्य सरकार आगे के एक्सन प्लान पर कार्य करेगी। खटुआ समिति ने औरंगाबाद, नागपूर, रत्नागिरी, अहमदनगर, नाशिक, मुंबई जैसे कई इलाको में जाकर रिक्शा चालको से बात की।

खटुआ समिति के सदस्य, नागरिक, रिक्षा टॅक्सी चालक, रिक्षा टैक्सी चालक युनियन के प्रतिनिधियों से मिलकर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। साथ ही जनता से भी इस बारे में सर्वे किया गया था, जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। 13 हजार 32 नागरिको ने इस सर्वे में हिस्सा लिया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़