मुंबई से बनारस के बीच शिक्षक विशेष ट्रेन

मुंबई से बनारस के लिए  विशेष शिक्षक ट्रेन चलाई जाएगी।  इन ट्रेन में शिक्षको के लिए विशेष किराये पर सीट मुहैया कराई जाएगी  (Teacher special train between Mumbai to Banaras)

गाड़ियो की जानकारी

  • गाड़ी क्र. 01101 (शिक्षक विशेष)
  • एलटीटी-बनारस विशेष
  • प्रस्थान- एलटीटी
  • आगमन - बनारस
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस दि. 02.05.2023 को  दोपहर 12.15  बजे छुटेगी
  • अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी

गाड़ी नंबर  01102 (बनारस से LTT)

  • 03.05.2023 के दिन शाम 18.00 बजे बनारस से छुटेगी
  • अगले दिन 23.55 बजे LTT पहुंचेगी

गाड़ी नंबर  01103 (LTT से बनारस)

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06.06.2023 को 12.15 बजे छुटेगी
  • अगले दिन शाम 16 बजे बनारस पहुंचेगी

गाड़ी नंबर  01104 (शिक्षक विशेष)

  • बनारस (शिक्षक विशेष)
  • बनारस से 07.06.2023 को 18.00 बजे छुटेगी
  • अगले दिन LTT रात 23.55 बजे पहुंचेगी।

स्टॉप-  ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, माणिकपुर तथा प्रयागराज छिवकी

संरचना: एक प्रथम एसी सह एसी-2 टीयर एक एसी-2 टीयर, 2 एसी-3 टीयर, 10 शयनयान श्रेणी 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, दो गाइन्स सहित आरक्षण

शिक्षक विशेष गाड़ी क्र. 01101 तथा 01104 के लिये विशेष किराये पर युकिंग 23.04.2023 को केवल मुंबई सीएसएमटी पर नामांकित काउंटर्स पर शुरू होगी तथा गाड़ी क्र. 01103 के लिये विशेष किराये पर बुकिंग 24.04.2023 को सभी कम्प्यूटरकृत आरक्षण केंद्रों पर तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

यह भी पढ़े- मुंबई-उत्तर प्रदेश के बीच 18 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन

अगली खबर
अन्य न्यूज़