कर्नाला: मुंबई-गोवा हाईवे के ब्रिज में पड़ी दरार, लगा लंबा जाम

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते पनवेल से 10 किमी दूर कर्नाला के करीब मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित एक ब्रिज के दरार आ जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया। आवागमन रुक जाने के कारण ब्रिज के दोनों तरफ लगभग 2 किमी तक भारी जाम लग गया। इससे इस बारिश में आने जाने वाले को काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश बनी मुसीबत 

मुंबई सहित रायगढ़ में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है। मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित इस ब्रिज में आई दरार इसी बारिश का नतीजा बताया जा रहा है। हालांकि सूत्रों द्वारा पता चला है कि बैरीकैडिंग लगा कर एक तरफ से वाहनों को धीरे धीरे आने जाने के लिए रास्ता दे दिया गया है ताकी ट्रैफिक से छुटकारा पाया जा सके।

छुट्टी का मजा हुआ किरकिरा 

आपको बता दें कि इस सप्ताह में वीकेंड में बारिश होने से कई लोग छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर चले गए थे और सोमवार को जब वे मुंबई के लिए निकले तो उन्हें अचानक इस मुसीबत का सामना करना पड़ा, इसी के चलते भीड़ में काफी वृद्धि हुई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़