वाशी ब्रिज नाका पर काम के दौरान क्रेन हुआ पलटी, सड़क पर भारी जाम

इस तरह हुआ क्रेन पलटी 

PWD विभाग के सचिव सी.पी जोशी ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि वाशी खाड़ी ब्रिज पर मानखुर्द-वाशी के बीच जो ऑक्ट्रॉय टोल नाका था वहां पर लोगों को सड़क पार करने के लिए एक FOB बनाया गया था। दो साल से यह टोल नाका बंद था, साथ ही इस FOB का उपयोग भी मुश्किल से लोग कर रहे थे। इसीलिए PWD विभाग वाले इस FOB को हटाने का काम कर रहे थे। 

रविवार को जब काम शुरू था तो अचानक काम के दौरान ही क्रेन पलटी होकर सड़क पर आ गिरा। क्रेन के गिरने के बाद ही FOB का ब्रिज भी नीचे आ गिरा, जिससे पूरी सड़क अवरुद्ध हो गयी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। 

राहत कार्य जारी 

हालांकि सड़क अवरुद्ध होने के बाद सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. बेलापूर, पनवेल, पेण और पुणे की तरफ वाले यात्री घंटों सड़क पर फंसे रहे। इस दौरान एक लेन के खुल जाने से पनवेल से मुंबई आने वालों को थोड़ी राहत मिली और धीरे धीरे से सही लेकिन एक एक कर गाड़ियां आगे बढ़ने लगी। जोशी ने बताया कि सड़क को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क को खोलने का काम जारी था।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़