बारिश, गड्ढे और जाम

  • सुनील महाडेश्वर & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - बारिश, गड्ढे, पश्चिम उपनगर में मंगलवार को दिन भर भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से वेस्ट्रन एक्सप्रेस हायवे पर गड्ढे उभर आए। गड्ढों की वजह से अनेक जगहों पर वाहनों की आवा जाही अवरोधित है। जिनमें से जोगेश्वरी गोरेगांव,कांदीवली ,मालाड व बोरीवली में भारी जाम है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़