उबर ने शुरु की ‘सेल्फी’नीति

मुंबई - उबर टैक्सी में रोमान्स और फ्लर्ट पर पाबंदी लगाने के बाद अब उबर ने अपने ड्राइवरों के लिए एक नई नीति बनाई है। उबर टैक्सी चालकों के लिए अनिवार्य किया गया है कि प्रत्येक यात्रा शुरु करने से पहले स्टेयरिंग पकड़े हुए उबर कंपनी को सेल्फी भेजनी होगी। उबर की इस नई नीति के तहत ड्राइवरों के लिए एक खास ऐप तैयार किया गया है। सेल्फी भेजने के बाद सिस्टम जब तक ड्राइवर के चेहरे की पहचान कर एक्सेप्ट नहीं करता तब तक ड्राइवर यात्रा शुरू नहीं कर सकेंगे।

ड्राइवर के चेहरे को पहचानने के लिए इस नए टूल में पहले से ही ड्राइवर्स की फोटोज अपलोड रहेंगी। ऐसे में यदि रियल टाइम आईडी चेक किसी की तस्वीर किसी भी स्थिति में पहचानने से इन्कार कर देती है तो उस समय ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। बीच बीच उबर टैक्सी के ड्राइवरों द्वारा दूसरे लोगों को स्टेयरिंग देने की घटनाएं सामने आई थी, इसी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से उबर ने यह दकम उठाया है।


अगली खबर
अन्य न्यूज़