सीएसटी और बीएमसी ईमारतों की तस्वीरें खींचने में होगी अब आसानी

मुंबई :  छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और बीएमसी ऑफिस की ईमारतें यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट पर होने के नाते देश विदेश से कई पर्यटक इस ईमारत की तस्वीरें खींचते नजर आते हैं। पर्यटक इन ईमारतों की तस्वीरें सड़क और बीच रास्ते पर खड़े होकर खीचते हैं जिससे दुर्घटना घटने की संभावना रहती है इसे देखते हुए बीएमसी ने अब विविंग गैलरी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी विविंग गैलरी में से पर्यटक अब इन पुरातन ईमारतों की तस्वीरें आसानी से खींच सकेंगे। इसका काम शुरू भी हो गया है। साथ ही सीएसटी का सुशोभीकरण भी किया जाएगा। इसकी रेलिंग का काम भी शुरू हो गया है।

मनपा के ए विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर  ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए निविदा मंगाई गयी है। साथ ही पॉलीकार्बोनेट शीट्स के जरिये एक विविंग गैलरी बनाया जाएगा, इसकी शीट्स कांच की होगी। इसके निर्माण में 3 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत तय की गयी है। दिघावकर ने इस काम को छह महीने के अंदर पुर करने का आश्वासन दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़