डिजिटल रेलवे: UTS ऐप से हर दिन 10 हजार टिकटों की बुकिंग

रेलवे टिकट की खिड़की पर लगी लाइन को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने लोकल टिकट ऍप्लिकेशन यूटीएस की शुरुआत की है। इस ऐप को अब तक यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस ऐप से विभिन्न स्थानों से हर दिन कुल 10 हजार टिकटों की बुकिंग हो रही है।

हर दिन 10 हजार बुकिंग 

मध्य रेलवे के डीआरएम संजय कुमार जैन ने बताया कि शुरुआत में इस ऐप को कम प्रतिसाद मिल रहा था, लेकिन धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। मध्य रेलवे के इस ऐप से टिकट बुकिंग करने का आंकड़ा दिसंबर 2017 में हर दिन लगभग 10 हजार तक पहुंच गयी थी।

कर्मचारी किये गए हैं नियुक्त 

इस मोबाइल ऐप यात्री अलग अगल स्टेशनों से अपने गंतव्य तक का टिकट बुक करते हैं। ठाणे, ऐरोली, घणसोली, कोपरखैरणे, खांदेश्वर, बदलापूर, सानपाडा आदी स्टेशनों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। यात्रियों को इस ऐप के प्रति जागरूकता फ़ैलाने और किसी भी प्रकार की शंकाओं को दूर करने के लिए ही इन कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़