एसटी बस चालक करेंगे यातायात नियमों का उल्लंघन तो कटेगा वेतन

बस चलते समय एसटी बसों के ड्राइवर द्वारा अनेक बार नियमों का उल्लंघन करने की खबर सामने आती रहती है। अब इस बारे में कानून बना इस बात का ऐलान किया है कि अगर ड्राइवरों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आती है तो दंड स्वरुप ऐसे  ड्राइवरों के वेतन में से पैसों की कटौती की जाएगी. साथ ही अगर दंड नहीं भरा जाएगा तो आरटीओ द्वारा बसों की पासिंग नहीं की जायेगी।

क्या है खबर?

इस मामले में परेल डिपो से 11 तो उरण डिपो से 5 ड्राइवरों के खिलाफ शिकायतें सामने आ चुकीं हैं। इसे देखते हुए परेल और उरण डिपो से  नियमों का उल्लंघन करने वाले एसटी चालकों से दंड वसूल करने का आदेश दे दिया गया है।  

यातायात नियम का उल्लंघन करने पर  RTO पुलिस ही दंड वसूलेगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी नंबर और समय के आधार पर फोटो बनाया जाएगा और इसके बाद शिकायत दर्ज की जाएगी। शिकयत दर्ज होने के बाद डिपो का नाम, एसटी बस का नंबर, तारीख, समय, चलान नंबर और दंड के रकम की पर्ची जैसे कई जानकारी आगार मैनेजर के पास भेजा जाएगी.

हालांकि इस नियम का कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि कोई भी चालक यातायात नियमों के लिए जिम्मेदार नहीं है इसीलिये चालकों के वेतन से पैसे काटना ठीक नहीं है। उनका आगे कहना है कि एसटी चालकों का वेतन वैसे भी कम है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़