64 मिनट में वडाला टू कासारवडवली

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - वडाला से अब कासारवडवली की दूरी सिर्फ 64 मिनट में पूरी हो सकेगी। क्योंकि वडाला से कासारवडवली के लिए मेट्रो चलाने की परियोजना को सरकार की हरी झंडी मिल गई है। मेट्रो-4 अर्थात वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासारवडवली के 32 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग परियोजना को पूरा करने में 14,549 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इस मेट्रो परियोजना के पूर्ण हो जाने पर वडाला से कसारवडवली की दूरी सिर्फ 64 मिनट में पूरी की की जा सकेगी। इसका लाभ मुंबईकरों के साथ-साथ करीब 8 लाख ठाणेकरों को भी मिलेगा। सरकार ने मेट्रो-4 के साथ-साथ मेट्रो-2 ब अर्थात डीएननगर-बांद्रा-मानखुर्द की 23.5 किमी की मेट्रो परियोजना के लिए 10,986 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी भी दी है। इस मेट्रो परियोजना पूर्ण होने से पश्चिम, मध्य और पूर्व उपनगरीय क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। इन मेट्रो परियोजनाओं को पूर्ण करने की जिम्मेदारी एमएमआरडीए की जिम्मे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़