सेंट्रल रेलवे के ट्रैक पर अब नहीं भरेगा पानी, रेलवे कर रही है ऐसा काम

Symbolic photo
Symbolic photo

मुंबई में जोरदार बारिश (mumbai rains) होने पर रेलवे ट्रैक (railway track) पर पानी भर जाने के बाद होने वाली परेशानी से अब मुंबईकरों को दो चार नहीं होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल रेलवे (central railway) द्वारा हाल ही में सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास पटरियों के नीचे माइक्रो टनल बनाने का काम पूरा हुआ था। अब इस परियोजना के अगले चरण में मस्जिद स्टेशन के पास भी माइक्रो टनल का काम किया जा रहा है। इस काम के बाद भायखला तक ट्रैक पर पानी जमा नहीं होगा।

एनबीटी के मुताबिक, मस्जिद बंदर स्टेशन के पास पानी में ट्रैक न डूबे इसके लिए ट्रैक के नीचे माइक्रो टनल बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल जाए। इस टनल की लंबाई करीब 75 मीटर होगी। यही नहीं यह टनल स्टेशन के मेनलाइन और हार्बर लाइन के ट्रैक के नीचे से गुजरेगी।

हालांकि इस काम में कई दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। मस्जिद काम के दौरान मस्जिद बंदर स्टेशन के पास पटरियों के नीचे जब टनल बनने का काम जारी था तो वहां से बेसाल्ट की चट्टान मिली जो कि काफी मजबूत होती है। इस चट्टान को आम बोरिंग मशीन से तोड़ना लगभग असंभव है, इसलिए अहमदाबाद से इसके लिए नई बोरिंग मशीन मंगाई गई है, जो इस चट्टान को आसानी से तोड़ देगी।

मुंबई डिविजन के रेल प्रबंधक शलभ गोयल के अनुसार, 'रेलवे के पास फिलहाल जो ड्रिलिंग मशीन है उससे पत्थर नहीं टूट नहीं रहा है। इसके लिए विशेष मशीन का इंतजाम किया जा रहा है। बहरहाल, हमें उम्मीद है 15 अगस्त तक ये काम पूरा कर लिया जाएगा।'

अगली खबर
अन्य न्यूज़