'दिशा' ऐप का आएगा नया वर्जन ।

लोकल रेल में सफर करनेवाले कई यात्री करई बार रेल का वास्तविक समय नहीं जान पाते जिसके कारण उन्हे कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकी अब  प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद भी जब इंडिकेटर बंद पड़े हों या ट्रेन की स्थिति की कोई घोषणा न हो तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे अब जल्द ही दिशा ऐप का अपडेटेड वर्जन केलर आनेवाली है।   इस अपग्रेडेड वर्जन की सहायता से अब  यात्री   30 मिनट से 1 घंटे तक दो स्टेशनों की बीच ट्रेनों की वास्तविक स्थिति जान सकेंगे।  

मुंबई मैराथन – 105 साल के दगडू भामरे ने खिंचा सबका ध्यान

'दिशा' ऐप के नए  वर्जन की सहायता से लोकल ट्रेन की  अनुमानित समय की सूचना मोबाइल पर ही मिल जाएगी। रेलवे फिलहाल इस अपडेटेड ऐप का परीक्षण कर रहा है और इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है की इसे फरवरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा।  

कैसे करेगा ये ऐप काम

'दिशा' ऐप को रेलवे के ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) से जोड़ा जाएगा।  । टीएमएस से रेलव को ट्रेनों की वास्तविक स्थिति का पता चलता है और ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित होता है, 'दिशा' ऐप पश्चिम रेलवे की आधिकारिक ऐप होने के कारण इसे   ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा और सिर्फ दिशा ऐप में ही ये सिस्टम काम करेगा।  

"दिशा" आपको दिखाएगी सही दिशा।

खाने के दामों की भी होगी जानकारी

'दिशा' ऐप पर  रेलवे स्टेशनों पर  स्टॉल्स पर बिकने वाली सभी वस्तुओं की सही कीमत और मात्रा की सूचना दी जाएगी।  इसके साथ ही इस ऐप पर शिकायत करने के विकल्प को भी दिये जाने पर रेलवे विचार कर रहा है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़