पश्चिम रेलवे स्थानको पर लगेंगे वॉटर प्युरीफायर मशीन

पश्चिम रेलवे में बढ़ते प्रवासियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे प्रशासन ने प्रवासियों को शुद्ध पानी देने का निर्णय किया है। पश्चिम रेलवे ने 360 स्टेशनो पर शुद्ध पानी देने के लिए वाटर फ्युरिफायर लगाने का निर्णय लिया है। सीएसआर के तहत रेलवे ये कार्य करने जा रही है।

पश्चिम रेलवे अल्ट्रा फिल्ट्ररेशन वॉटर प्युरीफायर मशीन बैठाने का फैसला लिया है। इन वॉटर प्युरीफायर मशीन से एक घंटे में 100 लीटर पानी शुद्ध किया जा सकता है। दो महिनों में एक बार इन मशीनों की साफ सफाई की जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर का कहना है की एएमसी रेलवे के इंजीनियरो द्वारा इसकी देखरेख की जाएगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़