'यमराज' जान बचाने के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

 

गुरूवार को पश्चिम रेलवे (WR) के यात्री उस समय चौंक गये जब अंधेरी और मलाड स्टेशनों पर लोगों ने यमराज को घूमते हुए देखा। यमराज महोदय यात्रियों को दौड़ कर पटरी पार करना, चलती ट्रेन से लटकना, चढ़ना या फिर उतरने जैसे कई बातों के खिलाफ जागरूक कर रहे थे। दरअसल वेस्टर्न रेलवे के जागरूकता अभियान के तहत एक शख्स यमराज बन कर लोगों को रेलवे के कानून का पालन करने के बारे में अवगत करा रहे थे।

 इस बारे में रेलवे ने ट्वीट करके भी बताया है:  

 

एक आंकड़ें के अनुसार रेलवे में हर दिन 10 से अधिक लोगों की मौत पटरी पार करने, ट्रेन दौड़ कर पकड़ने या फिर चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतरने से होती है। रेलवे द्वारा हर दिन घोषणा की जाती है कि कोई भी यात्री पटरी पार न करे और चलती ट्रेन से न तो उतरे और न ही चढ़े, लेकिन यात्रियों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण कई लोगों को इसका खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

गौरतलब है कि वेस्टर्न रेलवे अपना 69 वां स्थापना दिवस मना रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक नई कोच वाली ट्रेन भी शुरू की है जो खासकर महिला यात्रियों के लिए। यही नहीं इस नयी लोकल ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गये हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़