मरम्मत कार्य के चलते बोरीवली का उत्तर दिशा वाला FOB होगा बंद

बोरीवली स्टेशन के 6 और 7 प्लेटफॉर्म पर उत्तर दिशा की तरफ जाने वाला FOB यानी फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह FOB काफी जीर्ण अवस्था में पहुंच गया था इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

आपको बता दें कि इस FOB को बुधवार आधी रात के बाद बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद इसका काम चालू किया जाएगा। इस तरह से मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर जाने वाले ब्रिज की भी मरम्मत कार्य के लिए गुरूवार से बंद कर दिया जाएगा। इस ब्रिज से आने जाने वाले यात्रियों को अब दक्षिण दिशा में स्थित ब्रिज से होकर आना जाना पड़ेगा।

आपको बता दें कि साल 2017 में सितंबर के महिने में एलफिंस्टन अब प्रभादेवी स्टेशन पर भगदड़ से लगभग 27 लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद रेलवे ने सभी स्टेशनों के पुराने हो चुके ब्रिज के मरम्मत करने का निर्णय लिया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़