पश्चिम रेलवे ने वसूला 6.70 करोड़ का जुर्माना

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - पश्चिम रेलवे द्वारा 2016 -2017 में बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इसके परिणामस्वरूप बिना बुक किये गये सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा/अनियमित यात्रा के 1.76 लाख से भी अधिक मामले पकड़े गये। इन मामलों से 6.70 करोड़ रु. जुर्माने स्वरूप प्राप्त किये गये। इस माह के दौरान, आरक्षित टिकटों के हस्तांतरण के 148 मामले पकड़े गये। इसके अतिरिक्त 1023 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर किया गया, जुर्माना वसूल किया गया। 106 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

इस दौरान, दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे द्वारा 205 जांचें आयोजित की गई। इनके परिणामस्वरूप 160 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। दिसम्बर, 2016 के दौरान,सुरक्षा दस्ते द्वारा 12 वर्ष से अधिक उम्र के 156 स्कूली बच्चों को उपनगरीय ट्रेनों के महिला डिब्बों में सफ़र करते हुए पाया गया, जिन्हें वहां से हटाया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़