आरपीएफ जवानांनी घडवली भेट

  • अमोल करडे & मुंबई लाइव्ह टीम
  • क्राइम

बोरीवली- 4 दिसंबर को समय करीबन 12:30 कांस्टेबल नितेश यादव को ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म 6 पर कुणाल सिंह नाम  का एक लड़का मिला। इस लड़के की उम्र लगभग 10साल बताई जा रही है। ।बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला की वह अपने परिवार के साथ वापी घूमने आया था ।लेकिन वापी स्टेशन पर उसके मामा के साथ गलती से बोरीवली आ गया ।बोरीवली आने के बाद उसका मामा टिकट लेने के लिए चला गया। लेकिन उसका मामा तीन घंटे बाद भी वापस नही आया ।इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज आरपीएफ अधिकारी निर्मल सिंह को दी गई। ।बच्चे को बोरिवली ऑफिस लाया गया। जहां उसके पिता को फोन द्वरा सूचित किया गया । सुबह करीब 5:30 बजे उसके पिता नाम -नवनीत बक्का भाई ।बोरीवली रे.सु.ब. थाने पर आये जहाँ उक्त बालक ने अपने पिता को पहचाना की। निर्मल सिंह ने जाँच परख कर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया। नितेश यादव के परिजनो ने RPF बोरोवलि को तहेदिल से सुक्रिया किया।

पुढील बातमी
इतर बातम्या