बप्पा बताएंगे अंगदान का महत्व !

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

दादर के महेश सार्वजनिक गणोशोत्सव मंडल ने हर बार की तरह इस बार भी बप्पा की स्थापना की  ।  मंडल ने इस बार अंगदान का महत्व समझाने के लिए चलचित्र दिखाने का फैसला किया है । मंडल पिछलें 47 सालों से बप्पा की स्थापना करता आ रहा है । मंडल की स्थापना 1969 में हुई थी ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़