विसर्जन के बाद साफ सफाई शुरु ।

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गोरेगांव- आखिरी दिन बप्पा के विसर्जन के बाद बीचों और सड़को पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए कई संस्थाओं के लोग आगे आ रहे है ।पहिले माझे कर्तव्य के लोगों ने इस मुहीम के तहत वसंत गुरुजी उद्यान , पांडुरंग वाडी के रास्तों पर भक्तों द्वारा फैलाए गए कचरे की साफ सफाई की । विसर्जन के दिन सड़को और बीचों पर भक्त बड़े पैमाने पर गंदगी फैलाते है । जिसे साफ करने के लिए बीएमसी के कर्मचारियों के साथ -साथ कई एनजीओ के सदस्य भी आगे आते है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़