‘चक दे ! इंडिया’ डायरेक्टर और शाहरुख एक बार फिर मिलकर मचाएंगे धमाल

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 26 साल पूरे किए हैं। ट्वीट करके उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए लिखा था, रोशनी मेरी बहुत दूर तक जाएगी, पर शर्त यह है कि सलीखे से जलाओ मुझको।

शाहरुख खान ने रोमेंटिक से लेकर एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाए हैं और वे सभी जॉनर की फिल्मों में सफल रहे हैं। अब जल्द ही शाहरुख फिल्म ‘चक दे ! इंडिया ’के डायरेक्टर शिमित अमीन के साथ नई फिल्म करने जा रहे हैं।

खबरों की मानें तो शाहरुख और शिमित के रिश्ते फिल्म ‘चक दे ! इंडिया’ के बाद से काफी गहरे हुए हैं। हाल ही में इन्होंने नई फिल्म के लिए मुलाकात की है और शाहरुख को इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आयी है। बस किंग खान ने फिल्म में कुछ बदलाव की बात कही है।

शाहरुख ने फिल्म ‘चक दे ! इंडिया’ में हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी, फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया ही था साथ ही शाहरुख की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी। अब उसी फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर एक बार फिर साथ आते हैं तो एक बार फिर धमाल की उम्मीद की जा सकती है।

हाल ही में शाहरुख ने आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्मे में वे एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। ईद पर इसका टीजर जारी किया गया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़