वित्तमंत्री निर्मला सितारमण ने साल 2022-23 ( Union Budget 2022-23) के लिए बजट की घोषणा की। वित्त मंत्री ने 39.45 लाख करोड़ का बजट पेश किया। जहां एक तरफ सरकार ने किसानो के लिए काफी बड़ी घोषणाएं की है तो वही दूसरी तरफ मिडल क्लास को निराशा ही हाथ लगी है। सरकार ने इस बजट के किसानो का बजट बनाने की कोशिस की है। बजट में इस बात का भी प्रस्ताव रखा गया है की किसानो को सीधा उनके खातो में एमएसपी दी जाएगी। वही 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिग युनिट की स्थापना होगी।
हालांकी मुंबईकरों के लिए इस बजट में कोई खास एलान तो नहीं किया गया, लेकिन देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने और निवेश करनेवाले मुंबईकरो के लिए य बजट काफी अहम रहा है। इस बजट में निवेश से जुड़े कई सोर्स पर टैक्स की बात कही गई है।
क्या है निवेश और टैक्स से जुड़े जरुरी बात
यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में कम हुए कोरोना के मरीज, कई पाबंदियों में मिली ढील!