स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई होमलोन और कारलोन पर ब्याज दरें!

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • व्यापार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होली के मौके पर जहां एक ओर बुधवार को मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में इजाफा कर लोगों को खुशखबरी दी तो वही दूसरी तरफ गुरुवार को होनलोन और कारलोन पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की। एसबीआई ने होमलोन और कार लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक ने होल मोल और कार लोन पर 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, इस रेट के तहत उसने पूर्ववर्ती 7.9 फीसदी रेट को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है।

मोटी सैलरी के लिए 'विदेशियों' की पहली पसंद है मुंबई

बैंक ने एमसीएलआर में इजाफा किया है इसलिए इसका असर केवल उन्हीं ग्राहकों पर पड़ेगा जिनके किसी भी प्रकार के लोन (होमलोन, कार लोन आदि) एमसीएलआर से लिंक्ड हैं. जिन लोगों के लोन बेस रेट पर पर लिया है या लेने वाले हैं, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. ये दरें 1 मार्च 2018 से प्रभावी हो गई हैं।

मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मलेन: जहाज बनाने वाले अमोल यादव के आएं अच्छे दिन, सरकार देगी जमीन

पीएनबी ने भी किया रेट में इजाफा

वहीं, पीएनबी ने MCLR की दर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह रेट भी 1 मार्च 2018 से लागू हो गया है।पीएनबी का एमसीएलआर 8.15 फीसदी था जोकि बढ़कर 8.30 कर दिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़