Advertisement

मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मलेन: जहाज बनाने वाले अमोल यादव के आएं अच्छे दिन, सरकार देगी जमीन


मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मलेन: जहाज बनाने वाले अमोल यादव के आएं अच्छे दिन, सरकार देगी जमीन
SHARES

मुंबई के पॉयलट अमोल यादव याद हैं आपको, अरे वही, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करते हुए पोइसर स्थित अपने बिल्डिंग की छत पर ही मात्र 4 करोड़ की लागत में ही 6 सीटर हवाई जहाज बना दिया था।अमोल का सपना है कि भारत एयर क्राफ्ट का उत्पादन खुद ही करे इसीलिए उन्होंने पीएम से लेकर सीएम तक को आर्थिक मदद सहित अन्य कई सुविधाओं के लिए पत्र लिखा था।


अमोल के आएं अच्छे दिन

अब अच्छी खबर यह है कि अमोल के अच्छे दिन आ गए हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से MIDC ने कैप्टन अमोल यादव की कंपनी थ्रस्ट एअरक्राफ्ट प्रा. लि. (Thrust Aircraft Pvt Ltd.) के साथ करार किया है। यह करार मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मलेन के तहत किया गया। अब MIDC और अमोल की कंपनी मिल कर देश में एयर क्राफ्ट बनाएंगे। देश में स्वदेशी विमान बने इसके लिए खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इच्छा जताई है, इसके लिए पालघर में अमोल यादव को जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय फडणवीस सरकार ने किया है। 


पालघर में उपलब्ध होगी जमीन 

आपको बता दें कि अमोल ने अपने विमान को मुंबई में आयोजित 'मेक इन इंडिया' सप्ताह कार्यक्रम के दौरा भी पेश किया था।
रविवार को मुंबई में आयोजित मैग्नेटिक महाराष्ट्र परिषद में सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्योगमंत्री सुभाष देसाई की उपस्थिति में करार किया गया। इस करार में MIDC अमोल यादव को पालघर जिले में जमीन उपलब्ध कराएगा। इस योजना में 35 हजार करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है साथ ही राज्य सरकार ने दावा किया है की इस योजना से 10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। सतारा के रहने वाले अमोल ने 20 नवंबर को डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन विभाग में अपने विमान का रजिस्ट्रशन भी करा चुके हैं। 


यह मेरे लिए खूब महत्त्व महत्वपूर्ण समय है, महाराष्ट्र के लिए खुश करने का सपना मेरा जल्द ही पूरा होने वाला है। मेरी कंपनी में स्वदेशी विमान का निर्माण किया जायेगा इससे 10 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
- कैप्टन अमोल यादव

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें