दहिसर पश्चिम को भायंदर पश्चिम से जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड 4 साल मे होगी तैयार

फोटो- बीएमसी ट्विटर काउंट
फोटो- बीएमसी ट्विटर काउंट

मुंबई के दहिसर के भायंदर से जोड़नेवाले एक अहम योजना पर बीएमसी ने काम शुरु कर दिया है। दहिसर (पश्चिम) को भायंदर (पश्चिम) से जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड 4 साल मे तैयार होगी। बीएमसी ने इस कार्य के लिए टेंडर खोल दिए है।   एलिवेटेड रोड परियोजना  वित्तीय बोलियां खुलने के साथ एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर पहुंच गई है। एलएंडटी सबसे कम बोली लगाने वाली विजेता है।

बीएमसी ने इस बारे में ट्विट कर जानकारी दी है। बीएमसी  ने ट्विट मे कहा है की बीएमसी अब कोस्टल रोड के इस आखिरी चरण के साथ बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद कर रही है, जिसके 4 साल में बनने की उम्मीद है।  (Mumbai transport news) 

वर्तमान में, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के अलावा, मीरा भयंदर को ग्रेटर मुंबई क्षेत्र से जोड़ने वाली मुख्य सड़क, दहिसर चेक नाका के माध्यम से 5 किलोमीटर की यात्रा में लगभग 30 मिनट लगते हैं।मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पश्चिमी उपनगरों और मीरा-भयंदर के बीच एकमात्र रास्ता  है।

चूंकि यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी है, इसलिए यह हमेशा यातायात से भरा रहता है। इस  प्रोजेक्ट के पूरा होने से   दहिसर के पश्चिमी भाग से  भायंदर का इलाका जुड़ जाएगा और  मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ेIRCTC एप और वेबसाइट से नही हो रही है रेलवे टिकट बुकिंग , तो करे ये काम!

अगली खबर
अन्य न्यूज़