बीएमसी भांडुप में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल जल्द बनाये - सांसद मनोज कोटक

बीजेपी सांसद मनोज कोटक (Manoj Kotak)  ने भांडुप मे  बीएमसी द्वारा प्लान किये गए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के स्टेटस की जानकारी बीएमसी से मांगी थी,इस संदर्भ मे बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी को 30 मार्च 2021 मे  एक लेटर भी लिखा था, उस लेटर के जवाब में बीएमसी के रिप्लाई का लेटर आया है।   लेटर में बीएमसी ने सांसद मनोज कोटक को लिखाहै  कि अस्पताल के निर्माण की दिशा मे कार्य जारी है ।बीएमसी के मुताबिक  अस्पताल का प्लान बना दिया गय़ा है, इसे बीएमसी कमिशनर ने अप्रुवल भी दे दिया है, साथ ही लेटर मे लिखा है कि 360 बेड का प्रपोजल और टेंडर भी सबमिट हो चुका है, यानी बीएमसी ने साफ किया है कि असपताल निर्माण की कागजी कारवाई अपने आखिरी पड़ाव पर है , इस अस्पताल के स्टेटस की जानकारी के संदर्भ में सांसद मनोज कोटक ने इसके पहले और भी पत्र व्यवहार किया है।

बीएमसी के जवाब के बाद सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि  " कोरोना काल मे हम चाहते है कि यह असपताल जल्द बने ताकि  लोगो को इसका फायदा मिले , इस अस्पताल से विक्रोली, भांडुप और पास मे रहनेवाले लोगो को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही राजावाड़ी असप्ताल पर भार कम होगा, "

गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है , ऐसे मे जो लोग भांडुप और उस ईलाके  के आसपास जो लोग रहते है वे चाहते है कि असपताल जल्द बने ताकि  बिमारी के समय  मे  उन्हे  अपने ईलाज के लिए दुर जाना न पड़े।

यह भी पढ़े- राज्य के 20 आईएएस अधिकारियों का किया गया तबादला

अगली खबर
अन्य न्यूज़