कोरोना मरीजो के बेड लिए इस नंबर पर करे फोन, बीएमसी ने किया जारी

मुंबई में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने 50 हजार का आकड़ा पार कर लिया।  हालांकी इस बीच कई बार एसी शिकायते भी आ रही थी की कोरोना के मरीजो को शहर में कई अस्पताल बेड्स नहीं दे रहे है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने अब अलग अलग वॉर्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है, इस हेल्पलाइन नंबर पर आप फोन कर इस बारे में जानकारी ले सकते है की किस वॉर्ड में कौन से अस्पताल में बेड्स खाली है।

 बीएमसी में कुल 24 वॉर्ड आते है। मुंबई के सभी इलाको में को इन अलग अलग वॉर्ड में जारी किया गया है। अगर आपको अपने वॉर्ड के अस्पताल में बेड्स की उलब्धता के बारे में जानकारी चाहिये तो आप अपने वॉर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बेड्स के बारे में जानाकीर ले सकते है।  इसके साथ ही इन नंबर पर आपको कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

  कोरोना मरीजो के बेड लिए इस नंबर पर करे फोन,बीएमसी के किया जारी
वार्डहेल्पलाइन नंबर
ए (चर्चगेट, कुलाबा , नेवी नगर)22700007
बी  (मस्जिद बंदर , मोहम्मद अली रोड, डोंगरी , भेंडी बाजार,)23794000
सी  (पायधूनी , भूलेश्वर मुंबादेवी)22014000
डी( ग्रांट रोड, वालकेश्वर, ब्रिच कैंडी से हाजी अली ) 23864000
इ   (भायखला, मदनपूरा, अग्रीपाडा, नागपाड़ा,डॉकयॉर्ड/रे रोड,चिंचपोकली,मजगांव23014000
एफ दक्षिण (परेल , लालगबाग , कॉटनग्रीनस, शिवरी, कालाचौकी24177507
एफ उत्तर (माटूंगा, सायन , वडाला, हिंदू कॉलनी)24084000
जी दक्षिण ( प्रभादेवी , लोअर परेल , वर्ली)24224000
जी उत्तर (धारावी, माहिम , दादर)24397888/24212778
एच पूर्व ( बांद्रा पूर्व , खार , सांताक्रुज)26114000
एच पश्चिम (बांद्रा पश्चिम, खार सांताक्रुज)26440121
के पूर्व (अंधेरी पूर्व,जोगेश्वरी पूर्व , विलेपार्ले पूर्व)26847000
के पश्चिम( लोखंडवाला, ओशिवरा , वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम , जोगेश्वरी पश्चिम ,जुहु, विलेपार्ले पश्चिम26208388
पी दक्षिण (गोरेगांव, आरे कॉलनी , फिल्म सीटी, बांगूर नगर , उन्नत नगर)28780008
पी उत्तर ( मालाड, मनोरी, मार्वे , अक्सा, मढ़)28440001
आर दक्षिण (कांदिवली , चारकोप)28054788
आर उत्तर (दहिसर)28936000
आर मध्य ( बोरिवली)28931188
एल (साकीनाका, चांदिवली , असल्फा , कुर्ला)26505109
एम पूर्व (मानखुर्द अणुशकक्ती नगर, बार्क, देवनार , चिता कैंप , शिवाजी नगर , गोवंडी)25558789
एम पश्चिम (चेंबूर, सिद्धी सोसायटी,छेड़ा नगर , तिलक नगर) 25284000
एन (घाटकोपर, विद्याविहार, पंतनगर)25013000
एस ( भांडूप, पवई, कांजूरमार्ग, विक्रोली , नाहूर25954000
टी (मुलुंड पूर्व और मुलुंड पश्चिम)25694000

मुंबई में 24 घंटे में 64 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि 1311 नए मरीज मिलने से कुल केस 50085 हो गए हैं। इनमें 26,345 एक्टिव मरीज हैं। मुंबई में कोरोना से 1702 लोगों की मौत हुई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़