3 मई तक जारी रहेगा लॉक डाउन

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम ने अपने भाषण के शुरू में कहा, कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। देशवासियों के त्याग की वजह से भारत कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक काबू करने में कामयाब रहा है। मैं जानता हूं कि आपको कितनी परेशानी हुई है। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा की सभी राज्यों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने इलाको में हॉट स्पॉट की पहचान  करे। जिन इलाकों में से कोरोना  एक भी नया मरीज नहीं पाया जाएगा उन इलाकों में कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खुली रहने की इजाजत दे दी जाएगी हालांकि 20 अप्रैल तक सभी इलाकों में कड़ी नजर रखी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़