बोरिवली और कांदिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज

मुंबई( Mumbai )  में लगातार करोना मरीजों ( Corona virus) की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार तक  मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,04,572 तक पहुंच गई। हालांकी अभी तक 75118 मरीजों को ठिक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही 23582 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। बीएमसी द्वारा जारी ताजे आकड़े के मुताबिक मुंबई के पश्चिम उपनगर के बोरिवली( borivali )  और कांदिवली( kandivali )  में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे कम दिनों में डबल हो रही है। 

बोरिवली में 32 दिन तो कांदिवली में 35 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल

बीएमसी( BMC)  द्वारा 14 जुलाई से 21 जुलाई के बीच जारी किये गए आकड़ो के मुताबित बोरिवली( Borivali)  में 32 दिन तो कांदिवली( Kandivali )  में 35 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल यानी की दोगुनी हो रही है। 14 जुलाई से 21 जुलाई के आकड़ो के मुताबिक बोरिवली में 21 जुलाई तक कुल मरीजों की संख्या 4674 थी तो वही 14 जुलाई को बोरिवली में मरीजों की संख्या 4014 थी। बोरिवली में 32 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। वही कांदिवली में 14 जुलाई को मरीजों की संख्या 3096 थी जो 21 जुलाई को बढ़कर 4482 हो गई। कांदिवली में 35 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल यानी की दोगुनी हो रही है।

यह भी पढ़ेआईटी कंपनियों में दिसंबर तक के लिए बढ़ा वर्क फ्रोम होम

बोरिवली की स्थिती में हुआ सुधार 

हालांकी बोरिवली की स्थिती में सुधार हो रहा है। जहां पिछलें हफ्ते बोरिवली में 28 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी तो वही अब  32 दिन में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल हो रही है। जहां 6 जुलाई को बोरिवली में कोरोना मरीजों की संख्या 3265 थी तो वही 13 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 3889 हो गई।

यह भी पढ़ेबीएमसी के अस्पताल में कोरोना का नि: शुल्क परीक्षण

अगली खबर
अन्य न्यूज़