दादर के केशवसूत फ्लाइओवर के नीचे फेरीवालों का धंधा जोरो पर

रेलवे स्टेशन से 150 मीटर की दूरी पर हॉकर्स को अपना धंधा करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद भी दादर के केशवसूत फ्लाइओवर के नीचे फेरीवालों का धंधा जोरो पर है। दादर के कई इलाको में रविवार को फेरीवाले अपना धंधा लगाकर खुब पैसे कमाते है , और पुलिस और बीएमसी इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती है।

पिछले कई महीनों से, हॉकर्स के खिलाफ जहां एक ओर कार्रवाई चालू है तो वही दूसरी फेरीवाले बिना किसी डर के रविवार को स्टेशन परिसर के पास बिना किसी डर के अपना व्यवसाय कर रहे है। दरअसल रेलवे स्टेशन परिसर से 150 मीटर की दूरी पर किसी भी तरह के फेरीवाले के बैठने पर पाबंदी है , बावजूद इसके ये बड़े ही आराम से अपना धंधा करते है।

यह भी पढ़े- एसटी बस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म!

रविवार को बीएमसी के अधिकारी ना होने के कारण इस इलाके में धंधा लगाना फेरीवालो के लिए आसान हो जाता है , लेकिन यहां पर बैठे सुरक्षा अधिकारी भी इन फेरीवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़