छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नए इंडीकेटिव बोर्ड एवं साइनेज की सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेल (central railway) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus mumbai) पर हाल ही में प्लेटफॉर्म नंबर के साइनेज (sings एवं इंडीकेटिव बोर्ड उपलब्ध कराये गये हैं।

उपनगरीय एवं लंबी दूरी की गाड़ियों के प्लेटफार्म नंबर प्रदर्शित करने वाले बड़े फोंट हैं, जिन्हें यात्री भारी भीड़ के दौरान  काफी दूरी से प्लेटफॉर्म का आसानी से पता लगा सकते हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां से लाखों यात्री रोजाना ट्रेनों से आते और जाते हैं। 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के उपनगरीय परिक्षेत्र में प्लेटफार्म संख्या 1 से 7 प्लेटफार्म हैं एवं तीन इंडीकेटिव बोर्ड हैं तथा लंबी दूरी की गाड़ियों यानी गैर -उपनगरीय क्षेत्र में प्लेटफार्म संख्या 8 से 18 प्लेटफार्म  एवं 2 इंडीकेटिव बोर्ड उपलब्ध कराये गये हैं,जिनके माध्यम से यात्री प्लेटफार्म पर और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ ले सकते हैं। 

इसके अलावा स्टेशन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, एस्केलेटर, बैगेज सैनिटाइजर मशीन (electric charging station, escalator, baggage sanitizer machine) आदि सुविधांए उपलब्ध कराई गई हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़