मुंबई में डोर टू डोर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccination)  के लिए लोगों को काफी  को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वैक्सीन सेंटर पर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लग रही है । इसके साथ ही कई बार लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

मुंबई में डोर टू डोर वैक्सीनेशन (Door to door vaccination) की शुरुआत कर दी गई है।  मुंबई महानगरपालिका की इजाजत के बाद अब इस अभियान को मुंबई के अलग अलग सोसाइटी में चलाया जा रहा है ।डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए अब तक केंद्र सरकार द्वारा कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है और जो राज्य या मनपा दिव्यांग या बुजुर्ग लोगों का घर के द्वार पर टीकाकरण कर रहे हैं, वे पॉलिसी से इतर जाकर ऐसा कर रहे हैं। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि इस तरह की ड्राइव को राष्ट्रीय पॉलिसी का हिस्सा बनाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

राज्य सरकार की टीकाकरण योजना

महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए घर के द्वारा पर टीकाकरण की योजना बनाई थी। केरल, ओडिसा, झारखंड और राजस्थान ऐसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेमुंबई के डब्बावालों को HSBC से मिला 15 करोड़ रुपये का राहत पैकेज

अगली खबर
अन्य न्यूज़