एक रात , तीन आग ।

मुंबई में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार रात शहर में तीन अलग अलग जगहों पर आग लगने की घटना रिपोर्ट की गई। डॉकयार्ड में लगी आग के कारण 7 दुकानें जलकर खाक हो गई तो वहीं इन्य दो जगहों पर छोटी छोटी आग लगी जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की जानहानी का नुकसान नहीं हुआ।

कमला मिल आग हादसे की रिपोर्ट पेश: हुक्के की एक चिंगारी ने मचाया तांडव

7 दुकान जलकर खाक

डॉकयार्ड में रात 12.15 बजे जमेरिया इमारत में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को जैसे ही इस आग के बारे में खबर मिली 6 बंब और 4 पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। आग पर लगभग रात 2 बजे काबू पाया गया। बताई जा रहा है की ये आग लेबल 2 की थी। इस आग में इमारत की 7 दुकानें जलकर राख हो गई। हालांकी आग के कारणोॆ का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दो छोटी-छोटी आग

तो वही दूसरी आग दादर के अनुग्रह हाॅल में लगी। ये आग तड़के सुबह लगी, आग में होटल का किचन बूरी तरह जल गया। आग के कारण किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

आग ही आग- नये साल के पहले सप्ताह में ही 5 की मौत ।

जुहू के प्रसिद्ध जुहू तारा रोड पर स्वर्गीय गायक किशोर कुमार के बंगले के पास के ही सूरज को. आॅप. हाऊसिंग सोसायटी के तीसरे मंजिल पर आग लगी। आग छोटी थी , इसलिए इसपर तुरंत काबू पा लिया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़