महाराष्ट्र में शादी समारोह में शामिल हो सकते है 50 लोग

एक ओर जहां अनलॉक 1.0 में कई तरह की छूट दी गई है तो वही दूसरी ओर अब महाराष्ट्र में शादी में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी गई है।  राज्य के आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इस बात की जानकारी दी। मंत्री  ने कहा कि शादी समारोह में 50 लोग शामिल हो सकते है हालांकि सभी लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा।

मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि राज्य में  कोरोना की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन के दौरान भीड़ से बचने के लिए शादी समारोह में  केवल  50 लोगों की भीड़ को  अनुमति दी जाती है।

आपको बता दें कि अनलॉक 1.0 जिलों में फैले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई छूट दिए गए हैं जो इलाके कंटेनमेंट जोन में नहीं आते हैं उन इलाकों में गैर जरूरी दुकानों को भी खोल दिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़