रानीबाग में थ्री डी सिनेमा के बाद अब जल्द ही आप विदेशी पक्षी और प्राणी भी देख सकते है।बीएमसी ने इसके लिए केंद्र सरकार से सारी मंजूरी ले ली है। प्राणीसंगहल के विकास के लिए बीएमसी 200 करोड़ खर्च करने जा रही है।
कौन कौन से विदेशी प्राणी आ सकते है रानीबाग में
बीएमसी रानीबाग में कई तरह के विदेशी प्राणी लाने की योजना बना रही है । इन प्राणियों में वाइट लायन, साउथ अमेरिकन जगुआर,मोन्द्रिल मंकी,दरियाई घोड़ा, वलेबी, रिंगतेल लेमर, ऑर्चिड और जिराफ भी शामिल है।
इस काम को बीएमसी मई के आखिरी में शुरू कर सकती है और आनेवाले डेढ़ से दो साल के अंदर पूरा करेगी। बीएमसी का कहना है को रानीबाग में इस विकास के जरिए विदेशी पर्यटकों के लिए यह और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा जिससे न ही सिर्फ मुंबई की शान बढ़ेगी बल्की रानीबाग की कमाई में भी इजाफा होगा।
यह भी पढ़े- जस्टिस डी.के. जैन (रिटायर्ड) बीसीसीआई के नये लोकपाल नियुक्त