साकीनाका आग मामला- दुकान मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को मुंबई के साकिनाका में स्थित एक फरसान की दुकान में आग लगने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी और 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे । अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस ने दुकान के मालिक रमेश भानूशाली को गिरफ्तार कर लिया है।

साकीनाका आग हादसा : जिंदा बचे लोगों की बातें सुन कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

40 साल पूराना है गाला

साकीनाका के खैरानी रोड पर स्थित जिस दुकान में आग लगी उसका निर्माण कार्य 40 साल पहले किया गया था। रमेश भानूशाली ने बिना जरुरी इजाजत के उसी गाले में फरसान की दुकान खोली थी। उसके साथ ही दुकान में काम करनेवाले कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करने के लिए भी भानुसाली ने गाले में अवैध निर्माण कार्य कराया था।

शॉट सर्किट की वजह से लगी आग

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया की दुकान में अवैध तरह से गैस कनेक्शन लिया गया था। फायर ब्रिगेड की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दुकान में आग शॉट सर्किट की वजह से लगी । जोन १0 के पुलिस उपायुक्त एन रेड्डी का कहना है की दुकान के मालिक मेश भानूसाली को सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़