मीरा भायंदर में हॉटस्पॉट इलाको में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉक डाउन

मुंबई से सटे मीरा भयंदर(Mira bhayandar) इलाके में लोक डॉन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है आपको बता दें कि मीरा भायंदर इलाके में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।  लिहाजा प्रशासन ने अब इस लोक डाउन को मीरा भायंदर के हॉटस्पॉट वाले इलाके यानी कि जिन इलाकों में कोरोना मरीज पाया जा रहे हैं वहां पर 31  जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है । हालांकि इसके साथ ही जिन इलाकों में लॉकडाउन नहीं रहेगा उन इलाकों में P1 P2 के तर्ज पर दुकानें खुली रहेंगी।

जून महीने में शहर में कुल 2588 कोरोना के मामले सामने आए थे, तो वहीं जुलाई में 15 दिन में ही 2624 मामले सामने आ गए। यह जून के मुकाबले 202% ज्यादा है, यानी दोगुना। कुल मिलाकर कोरोना की रफ्तार घटने के बजाय बढ़ रही है।

जुलाई के 15 दिन में प्रतिदिन 500 टेस्ट के औसत से कुल 7531 लोगों का टेस्ट हुआ है, जबकि जून महीने में लगभग 250 की औसत से लगभग 7600 टेस्ट हुए थे। जुलाई में टेस्ट का औसत जून के मुकाबले दोगुना से भी अधिक है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़