महाराष्ट्र- पालघर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट

महाराष्ट्र के पालघर इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है।  पालघर जिले ( PALGHAR FIRE)  के बोईसर शहर के तारापुर एमआईडीसी ( boisar tarapur MIDC)  में स्थित एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है की ये आग  एक केमिकल फैक्ट्री में लगी।   अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई।

पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया की  "रसायन कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार शाम करीब 4.15 बजे की है। 

रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ ब्लास्ट

मामले की जानकारी मिलने पर बोईसर पुलिस थाने और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ। बोईसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप कस्बे ने बताया कि विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे।प्रारंभिक जांच में संयंत्र प्रभारी ने पुष्टि की कि विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ।

पुलिस घटना की जांच के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारियों से तकनीकी सहयोग मांगेगी।

यह भी पढ़े- मध्य रेलवे पर तकनीकी खराबी,सेवा फिर से हुई बहाल

अगली खबर
अन्य न्यूज़