35 टन राहत सामग्री केरल भेजेगी महाराष्ट्र सरकार

  • नितेश दूबे & प्रशांत गोडसे
  • सिविक

केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वही हजारो लोग बेघर हो गए है। केरल में इस आपदा के समय कई राज्यो ने केरल को आर्थिक सहायता दी है। महाराष्ट्र सरकार ने केरल को 20 करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ साथ 6.5 टन राहत सामग्री भी भेजी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार 35 टन मदतसामग्री और भी भेजेगी जिसे आज भारतीय वायुसेना की सहायता से केरल पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़े- मुंबई में गणपति का आगमन शुरु

केरल सरकार द्वारा मांगी गई तात्कालिकता के आधार पर इस राहत सामग्री में खाद्य पैकेट, दूध पाउडर, कंबल, बेडशीट, कपड़े, साबुन, सैनिटरी नैपकिन इत्यादि को प्राथमिकता में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही 24 X7 एक नियंत्रण कक्ष भी शुरु किया गया।

यह भी पढ़े- लोअर परेल के डिलाइल पूल को तोड़ने का काम हुआ शुरू

महाराष्ट्र सरकार के अलावा, मिश-क्रेडाई, राजस्थान कल्याण संघ, जितोवो इंटरनेशनल, रिलायंस रिटेल जैसी संस्थाए भी केरल में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढा रही है। राज्य सरकार केरल सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़