दूसरे राज्यों के साथ अवैध गतिविधियों में शामिल डॉक्टरों की जानकारी साझा करेगी महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल

महाराष्ट्र में डॉक्टरों के कार्य पर निगरानी रखनेवाली संस्था महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ( MMC) अब अवैध गतिविधियों में शामिल डॉक्टरों की जानकारी दूसरे राज्यों के साथ साझा करेगी। नियमों का पालन ना करनेवाले कई डॉक्टरों पर हाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने कार्रवाई की है , लेकिन ये डॉक्टर दूसरे राज्यों में प्रैक्टिस कर रहे है। ऐसे डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए MMC ने ये कदम उठाया है।

बिना एनओसी के करते है कार्य

MMC को शिकायतें मिली हैं की बिना MMC के एनओसी के राज्य के डॉक्टर दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के सभी मेडिकल काउंसिल के साथ ऐसे फ्रॉड डॉक्टरों की सूची ऑनलाइन साझा कि जा एगी , जिससे ऐसे डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जा सके और मरिजों के सेहत के साथ खिलवाड़ होने को रोका जा सके।

MMC कैसी करती है कार्रवाई

इलाज में लापरवाही और किसी तरह के रैकेट में संलिप्त होने या किसी भी तरह की मेडिकल एथिक्स को हानि पहुंचाने वाले डॉक्टरों को एमएमसी द्वारा नोटिस दिया जाता है। कई बार मामला गंभीर होने पर इनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ेसोमवार की रात से बेस्ट के 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर

अगली खबर
अन्य न्यूज़