17 फरवरी तक छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद !

  • मुंबई लाइव नेटवर्क
  • सिविक

छत्रपति शिवाजी इंटरनैशनल एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 1 फरवरी से 17 फरवरी तक निर्माण कार्य के चलते बंद रखा जाएगा। मुख्य रनवे बंद होने के कारण फ्लाइट की सेवाओं पर भी काफी असर पड़ेगा।   इसके साथ ही कई उड़ानों को डाईवर्ट किया गया है तो कई को रद्द कर दिया गया है। मुख्य रनवे पर निर्माणकार्य की वजह से मुख्य रनवे को 1 फरवरी से 17 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा।  

बीएमसी आज पेश करेगी अपना बजट ।

इसके साथ ही एयरपोर्ट अधिकारी का कहना है की इस मुख्य रनवे को मई में एक बार फिर से बंद किया जाएगा जब इसका परिक्षण कार्य किया जाएगा।  इस अवधि के दौरान, उड़ान संचालन को माध्यमिक रनवे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।  मुंबई एयरपोर्ट से  प्रति 65 सेकंड पर एक हवाई सेवा का परिचालन होता है। इस कार्य के कारण कुछ फ्लाईट्स में  30-40 मिनट तक देरी हो सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़