Advertisement

Live update- बीएमसी बजट 2018-19

बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता का ये तीसरा बजट है। अप्रैल 2015 में उन्हे बीएमसी कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया था।

Live update- बीएमसी बजट 2018-19
SHARES

2.49pm- 

2.48pm- प्रचार के लिए 10 करोड़ का प्रावधान 

2.46pm- डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग को अपडेट करने के लिए 11.69 करोड़ 

2.45pm- फुड नियंत्रण के लिए 53 करोड़ की मंजूरी

2:31pm - बीएमसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं - अजोय मेहता 

2:28pm - महालक्ष्मी से हाजी अली और महालक्ष्मी से वर्ली नाका तक ब्रिज बनाने का प्रस्ताव  

2:26pm - गोरेगांव-मुलुंड सड़क मार्ग के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रस्ताव  

2:25pm - सड़कों के लिए 1202 करोड़ रूपये का प्रस्ताव  

2:21pm - कर दाताओं को दिलासा, पुराने करों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं, कोई नया कर भी नहीं -

2:20pm- कोस्टल रोड के लिए 1500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव  

02:13PM - इस बार बीएमसी का कुल बजट 27258.07 करोड़ रूपये  

02:10pm- बीएमसी बजट पेश करते हुए बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता 


01: 38pm - 381 स्कूलों में स्कॉउट गाइड का भी प्रावधान 

01.35pm- बीएमसी की 1300 स्कूल कक्षाओं को डिजिटल बनाया जायेगा, इस प्रस्ताव के लिए 38 करोड़ रूपये का प्रावधान 

01.15pm- इस साल शिक्षा के बजट में 250 करोड़ का इजाफा

01.09pm- फुटबाल क्लब ऑफ इंडिया और मुंबई जिला असोशियेशन  की सहयोग से रोड टू जर्मनी उपक्रम के तहत प्रशिक्षण

01.08pm- मध्यान्ह आहार के साथ पूरक आहार के रूप में सूखा मेवा दिया जायेगा।

01.07pm- 381स्कूल भवन में स्कॉउट गाइड विभाग और नए स्कूल भवन में 4064सीसीटीवी कैमरे 

01.06pm-  847 मुख्याध्यापक कंट्रोल रूम और 45689 कक्षा सहित कुल 5416 कक्षाओं में ध्वनिक्षेपण यन्त्र लगाएगी। 74 करोड़ का प्रवाधान

01.05pm- 1300 स्कूल कक्ष को डिजिटल बनाने का प्रस्ताव, 37. 38 करोड़ रूपये प्रावधान

01.05pm- बीएमसी वर्ष 2017-18 में 316 नए बालवाड़ी खोलेगी

01.04pm- अगला शैक्षणिक वर्ष में 123.11 करोड़ रूपये की शिक्षा साहित्य और ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी।

01.03pm- टैब्स के रखरखाव के लिए 18 करोड़ रुपये

01.02pm- उर्दू स्कूलों में डीएड शिक्षकों की होगी भरती

01.02pm- कम विद्यार्थी वाले और बंद हुए स्कूलों में लोकसहभागिता से 35 नए स्कूल

01.01pm- अगले शैक्षणिक वर्ष में 36 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को मुंबई पब्लिक स्कूल से जोड़ा जाएगा।

01.00pm- एक करोड़ रूपये की लागत से 25 ई लाइब्रेरी

12.58pm- स्कूल पिकनिक के लिए 5 करोड़ रुपये

12.58pm- पिछले साल बीएमसी का शिक्षा बजट 2311.63 करोड़ रुपये था

12.54pm- 681 नई सेनेटरी वेंडिंग मशीन की होगी खरीददारी

12.53pm- मध्यान भोजन के साथ शाथ पोषक खाना देने की भी योजना

12.52pm-24 वॉर्डो में 24 अंतराष्ट्रीय स्कूल खुलेंगे

12.51pm-छात्रों की कम संख्या होने के कारण बंद होनेवाले स्कूल के लिए कदम

12.49pm- निजी सहयोग से 35 और स्कूलों की शुरुआत की जाएगी

12.45pm- हैंडराईटिंग सुधारने के लिए अक्षरशिल्प प्रकल्प की शुरुआत

12.44pm- आनेवाले सालों में अन्य भाषाओं के 649 स्कूल खोलने की योजना

12.43pm- प्रथमिक स्कूल के लिए 50 करोड़ और माध्यमिक स्कूलों के लिए 15 करोड़

12.41pm- बीएमसी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त बससेवा योजना

12.39pm- अतिरिक्त आयुक्त ने बजट को शिक्षा समिति के अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया है

12.38pm- साल 2018-19 के लिए बीएमसी ने शिक्षा के लिए रखा 2569 करोड़ का प्रवाधना

12.37pm-शिक्षण समिती अध्यक्ष शुभदा गुडेकर की मौजूदगी में शिक्षा बजट पेश

12.36pm- बीएमसी में शिक्षा का बजट पेश

बीएमसी शुक्रवार को  प्रस्तावित 2018-19 के लिए बजट पेश करेगी।  हालांकी इस बार के बजट में किसी बड़े ऐलान की कम ही संभावना है। सड़कों की मरम्मत के लिए बीएमसी कुछ अधिक रुपयों का आवंटन कर सकती है।  बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता का ये तीसरा बजट है।   अप्रैल 2015 में उन्हे बीएमसी कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया था।  


ओमकार बिल्डर के विरोध में मंत्रालय में धरना


देश का सबसे अमीर निकाय

बीएमसी को देश का सबसे अमीर निराय कहा जाता है। साल  2017-18 में बीएमसी का 25,141 करोड़ रुपये था जो की देश के किसी भी निकाय से कही ज्यादा था।  हालांकी  2016-17 का  37,052 करोड़ रुपये का था। लिहाजा इस बार देखना ये होगा की बीएमसी इस साल कितनी कमी करती है।  



किसान धर्मा सुसाइड मामला: सीएम फडणवीस ने जांच कर रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश


क्या क्या हो सकती है अहम बातें -


  • विकास योजना (डीपी) को लेकर बीएमसी में पिछलें कुछ महीनों से राजनीतिक पार्टियों में हलटल मची हुई है। लिहाजा बीएमसी इसके लिए भी कुछ अधिक रुपये आवंटित कर सकती है।  
  • सड़को की मरम्मत के लिए बीएमसी इस बार ज्यादा जोर दे सकती है।  
  • कमला मिल हादसे के बाद बीएमसी को शहर में होटलों और अन्य जगहों की सुरक्षा के लिए अग्नि सुरक्षा उपकरण पर अधिक खर्च करने की जरुरत
  • 2017-18 में बीएमसी डीपी के लिए 4,964 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रवाधान कर सकती है।  


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें