मलाड पूर्व के लिए जल्द ही बनेगा एक अलग एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग

मलाड पूर्व के लिए अब जल्द ही बीएमसी  (BMC) एक अलग एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग बना सकती है। बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर (atul bhatkhalkar)  ने इसकी जानकारी दी। विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि मालाड का पी नॉर्थ(P north )  वार्ड काफी बड़ा वार्ड है लिहाजा इस वार्ड में एक अलग एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग की सख्त जरूरत है। अतुल भातखलकर ने इसके लिए बकायदा बीएमसी आयुक्त को एक पत्र भी लिखा था।

बीएमसी आयुक्त ने भातखलकर के पत्र का जवाब देते हुए इस मामले में सकारात्मक रवैया अपनाया है।बीएमसी मालाड पूर्व के लिए जल्द ही एक अलग एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग बनाने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि पी नॉर्थ वार्ड  में मलाड, मालवणी (Malvani)  और मलाड पूर्व  (Malad east) जैसे बड़े क्षेत्र आते हैं लिहाजा कई बार बड़ा क्षेत्र होने के कारण इन इलाकों में प्रशासनिक कार्य तेज गति से नहीं हो पाते हैं । इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विधायक अतुल भातखलकर ने मलाड पूर्व  इलाके के लिए एक अलग एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग की मांग बीएमसी से की थी।

यह भी पढ़े- सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अगली खबर
अन्य न्यूज़