मलाड दीवार हादसा - मरनेवालों की संख्या 31 हुई

मलाड के पिंपरीपाड़ा में दीवार गिरने से मरनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है।   मलाड हादसे में मरनेवालों की संख्या 31 पहुंच गई हैय़ हादसे में घायल  50 वर्षीय महिला की भी शनिवार को मौत हो गई।  मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी। इस हादसे में लगभग 120 लोग घायल हुए थे और अलग अलग अस्पतालों में इन सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। 

हादसे पर कार्यवाई करते हुए बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेशी ने टीम को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ढलान पर स्थित सभी मौजूदा दीवारों का ऑडिट कराने को कहा है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी औऱ इस मामले की उच्च स्तरिय जांच के आदेश भी दिये थे

मुंबई में भारी बारिश के कारण विभिन्न हादसों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। मलाड में दीवार हादसे के बाद डोंगरी में एक इमारत गिरने के कारण 13 लोगों की भी मौत हो गई थी।  

यह भी पढ़े- Dongari Building Collapsed: 13 मौतों का जिम्मेदार कौन BMC या MHADA?

अगली खबर
अन्य न्यूज़